- A. राष्ट्रों की असमानता
- B.अस्तित्ववाद
- C.प्रभुत्वसंपन्न समानता
- D.उपर्युक्त सभी
Q. 1 - संयुक्त राष्ट्र संघ चार्टर का सिद्धांत है ?
Answer. C - संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को न्यूयॉर्क में की गई थी। संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर का सिद्धांत प्रभुत्व संपन्न राष्ट्रों की समानता पर आधारित है। इसका वर्णन चार्टर के अनुच्छेद 2 में दिया गया है ।
- A. अनुच्छेद 2 (7)
- B.अनुच्छेद 23
- C.अनुच्छेद 51
- D.अनुच्छेद 72
Q. 2 - संयुक्त राष्ट्र चार्टर का कौन सा अनुच्छेद घरेलू क्षेत्राधिकार से संबंधित है ?
Answer. A -संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर का अनुच्छेद 2 (7) घरेलू क्षेत्राधकार से संबंधित है इसके अनुसार संयुक्त राष्ट्र संघ को किसी राज्य के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं होगा और ना ही सदस्य राष्ट्र अपने घरेलू मामलों को चार्टर के अधीन निपटारे के लिए प्रस्तुत करेंगे ।
- A.अनुच्छेद 5
- B.अनुच्छेद 4
- C.अनुच्छेद 6
- D.अनुच्छेद 7
Q. 3 - संयुक्त राष्ट्र चार्टर का कौन सा अनुच्छेद एक राज्य के संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता से संबंधित प्रावधान करता है ?
Answer. B - संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर के अनुच्छेद 4:00 में किसी राज्य के सदस्य बनने संबंधी समस्त प्रावधान दिए गए इस अनुच्छेद के अनुसार एक राज्य को सदस्यता प्राप्त करने हेतु 5 शर्तों को पूरा करना होता है -
1 - एक राज्य होना
2 - शांति प्रेमी होना
3 - चार्टर के उत्तरदायित्व को स्वीकार करना
4 - उनकी पालन की इच्छा होना
5 - चार्टर में वर्णित उत्तरदायित्व को पूरा करने की क्षमता युक्त होना
- A.सामान्य सभा द्वारा
- B. सुरक्षा परिषद द्वारा
- C. महासचिव द्वारा
- D. सुरक्षा परिषद की संस्तुति पर सामान्य सभा द्वारा
Q. 4 - संयुक्त राष्ट्र में नए सदस्यों को प्रवेश दिया जा सकता है -
Answer. D - संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर के अनुच्छेद 4 के अनुसार संयुक्त राष्ट्र संघ में नए सदस्यों को सुरक्षा परिषद की संस्तुति पर महासभा के दो तिहाई बहुमत से प्रवेश दिया जा सकता है ।
- A.शांतिप्रिय राज्य
- B.चार्टर की बाध्यताओं को स्वीकार करना
- C. मान्यताओं का पालन करने के लिए समर्थ तथा इच्छुक होना
- D. सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य द्वारा सदस्यता हेतु नाम प्रस्तावित करना
Q. 5 - निम्न में से कौन सी शर्त संयुक्त राष्ट्र संघ में सदस्य के रूप में प्रवेश पाने के लिए आवश्यक नहीं है ?
Answer. D -
- A. महा सभा के दो तिहाई बहुमत से
- B. सुरक्षा परिषद की संस्तुति पर महासभा द्वारा
- C. सुरक्षा परिषद द्वारा जब उसने ऐसे राज्य के विरुद्ध कोई निवारक या प्रवर्तन कार्यवाही की है
- D. सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यो के सहमति सूचक मतो को समिलित करते हुए नौ सदस्यो के सकारात्मक मत द्वारा
Q. 6 - संयुक्त राष्ट्र के किसी सदस्य का निलम्बन किया जा सकता है -
Answer. B संयुक्त राष्ट्र संघ चार्टर के अनुच्छेद 5 के अनुसार सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासभा किसी सदस्य को सदस्यता के अधिकारों और विशेष अधिकारों का प्रयोग करने से निलंबित कर सकती है ।
- A.सुरक्षा परिषद
- B. महासचिव
- C. महासभा
- D. महासभा सुरक्षा परिषद की संस्तुति पर महासभा
Q. 7 - निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता से किसी राज्य का निष्कासन कर सकता है ?
Answer. D - संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 6 के अनुसार संयुक्त राष्ट्र किसी भी सदस्य को चार्टर के सिद्धांतों के निरंतर उल्लंघन करने पर सुरक्षा परिषद के सिफारिश पर महासभा किसी सदस्य को निष्कासित कर सकती है । इसके लिए अनुच्छेद 18 (2) के अनुसार सुरक्षा परिषद के 9 सदस्यों की सकारात्मक सहमति जिसमें पांचों स्थाई सदस्य भी सम्मिलित हो तथा महासभा का दो तिहाई बहुमत होना आवश्यक है ।
- A.अभिव्यक्त मान्यता
- B. सशक्त मान्यता
- C. सामूहिक मान्यता
- D. तथ्यतः मान्यता
Q. 8 - संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी नई राजनीतिक इकाई के प्रवेश को क्या कहा जाता है ?
Answer. C - संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी नई राजनीतिक इकाई या राज्य के प्रवेश को सामूहिक मान्यता करते हैं ।
- A. 4
- B. 5
- C. 6
- D. 8
Q. 9 - संयुक्त राष्ट्र संघ में कितने प्रमुख अंग है ?
Answer. C - संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 7 ( 1 ) के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के मुख्य अंगो के रूप में महासभा, सुरक्षा , आर्थिक और सामाजिक , न्यासिता परिषद, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय और सचिवालय की स्थापना की गई है । जिनकी कुल संख्या 6 हैं ।
- A.विश्व डाक संघ
- B. संयुक्त राष्ट्र बाल निधि
- C. अंतरराष्ट्रीय सिविल विमानन संगठन
- D. अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम
Q. 10 - निम्न में से कौन सा संयुक्त राष्ट्र संघ का एक विशिष्ट अभिकरण नहीं है ?
Answer. B -