- A. धारा 06
- B. धारा 44
- C. धारा 41
- D. धारा 11
Q. 1 - पुलिस अधिनियम की कौन सी धारा निरसित नहीं है ?
Answer. B पुलिस अधिनियम 1861 की धारा 6, 11 व 38 - 41 निरसित है जबकि धारा 44 विद्यमान है जो 'पुलिस अधिकारी डायरी रखेगे' से सम्बन्धित है
- A. 15 अगस्त 2001
- B. 26 अगस्त 2001
- C. 10 अगस्त 2001
- D. 14 अगस्त 2001
Q. 2 - पुलिस अधिनियम ( उ०प्र० ) संशोधन अधिनियम 2001 के प्रवृत्त होने की तारीख है।
Answer. C . 10 अगस्त 2001 को लागू हुआ है ।
- A. 196 से 214
- B. 215 से 222
- C. 190 से 195
- D. 223 से 276
Q. 3 - उ० प्र० पुलिस विनियम के कौन से पैरा फरार अपराधियों के सम्बन्ध में उपबन्ध करते हैं ?
Answer. B. उत्तर प्रदेश पुलिस रेगुलेशन के पैरा 215 से 225 में फरार अपराधियो से सम्बन्धित है
- A. पुलिस अधीक्षक
- B. जिला मजिस्ट्रेट
- C. अपर जिला मजिस्ट्रेट ( प्रशासन )
- D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. 4 - जिला मे अपराधिक प्रशासन का प्रमुख कौन होता है ?
Answer. B जिला मजिस्ट्रेट । पुलिस अधिनियम 1861 की धारा 1 में यह बताया गया है कि जिले का मजिस्ट्रेट कार्यपालिका प्रशासन का भारसाधक होता है । अतः वह जिले में अपराधिक प्रशासन का प्रधान होता है ।
- A. कूट रचना का
- B. छल का
- C. उद्दापन का
- D. सदोष परिरोध का
Q. 5 - एक पुलिस कांस्टेबल एक व्यक्ति को चोरी के झूठे मामले में पुलिस थाने में रुके रहने को बाध्य करता है और पैसे प्राप्त करने के बाद उसे जाने देता है वह दोषी है ?
Answer. D, पुलिस कांस्टेबल ने सदोष परिरोध का अपराध किया है। जो भारतीय दण्ड संहिता की धारा 340 के तहत दंडनीय है।
- A. धारा 13
- B.धारा 14
- C.धारा 15
- D.धारा 16
Q. 6 - पुलिस अधिनियम की किस धारा के तहत किसी जिले में विशेष परिस्थितियों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा सकती है ?
Answer. C, धारा 15
- A. धारा 2
- B.धारा 3
- C.धारा 4
- D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. 7 - पुलिस अधिनियम की किस धारा के अंतर्गत राज्य सरकार पुलिस बल के सदस्यों की सेवा शर्तों के विनियम हेतु नियम बना सकती है ?
Answer. धारा 2
- A. धारा 21
- B.धारा 22
- C.धारा 23
- D.धारा 24
Q. 8 - पुलिस अधिनियम की किस धारा में पुलिस अधिकारियों के कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है?
Answer. C धारा 23
- A. धारा 43
- B.धारा 44
- C.धारा 45
- D.धारा 46
Q. 9 - पुलिस अधिनियम की किस धारा में सामान्य डायरी से संबंधित प्रावधान है
Answer. B, धारा 44
- A. धारा 25
- B.धारा 28
- C.धारा 30
- D. धारा 32
Q. 10 - सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों के विनियमन और उनके लिए अनुज्ञप्ति देने का प्रावधान है, पुलिस अधिनियम 1861 की धारा –
Answer. C, धारा 30
- A. पुलिस को पुनर्गठित करना एव अपराधो को निवारित करने में तथा उनका पता लगाने के लिए उसे और अधिक दक्ष बनाना
- B. पुलिस बल को विनियमित करने से संबंधित विधि का संशोधन
- C. दो या अधिक संगत छात्रों को मिलाते हुए सामान्य पुलिस जिले का गठन और उसके लिए पुलिस बल की स्थापना के लिए उपबंध निर्मित करना
- D. पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस महानिदेशक को अधिक शक्ति प्रदान करना
Q. 11 - पुलिस अधिनियम 1949 का उद्देश्य है :
Answer. A
- A. केस डायरी
- B.सामान्य डायरी
- C.सामान्य रजिस्टर
- D.उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Q. 12 - पुलिस डायरी होती है :
Answer. A
- A. सिविल पुलिस नियुक्त होगी
- B. सशस्त्र पुलिस नियुक्त होगी
- C. अश्वारोही पुलिस नियुक्त होगी
- D. ग्राम चौकीदार नियुक्त
Q. 13 - सड़कों पर गश्त लगाने के लिए साधारणतया :
Answer. A
- A. एक माह में एक बार
- B. दो माह में एक बार
- C. तीन माह में एक बार
- D. एक पखवारे में एक बार
Q. 14 - लोक अभियोजक को माल खाने का निरीक्षण करना चाहिए
Answer. A
- A.पुलिस जुलूस व को नियंत्रित तथा विनियमित कर सकती है
- B.पुलिस को लोकहित में जुलूस को निश्चित करने अन्यथा उसे प्रतिबंधित करने का आदेश निर्गत करने की शक्ति प्राप्त है
- C. जो सार्वजनिक सभाओं को संयोजित करते हैं उन्हें पुलिस अधीक्षक से अनुज्ञप्ति प्राप्त करने की आवश्यकता हो सकती है
- D. सार्वजनिक सभाओं तथा जुलूसो को संचालित करने हेतु पुलिस शर्तें निर्धारित कर सकती हैं
Q. 15 - निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है ?
Answer. C
- A.पुलिस महानिरीक्षक द्वारा
- B.किसी मजिस्ट्रेट द्वारा स्वप्रेरणा से
- C.पुलिस निरीक्षक के आवेदन पर मजिस्ट्रेट द्वारा
- D.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा
Q. 16 - उत्तर प्रदेश पुलिस अधिनियम अट्ठारह सौ इकसठ की धारा 17 के अंतर्गत विशेष पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की जा सकती है :
Answer. C
- A. ग्राम प्रधान द्वारा
- B. थाने के भारसाधक अधिकारी द्वारा
- C. पुलिस अधीक्षक द्वारा
- D.जिला मजिस्ट्रेट द्वारा
Q. 17 - ग्राम चौकीदार नियुक्त किया जाता है :
Answer. D
- A. हां वारंट के बिना भी
- B.हां परंतु केवल एक गिरफ्तारी वारंट के अंतर्गत
- C.नहीं क्योंकि यह एक अपराध नहीं है
- D.नहीं क्योंकि पुलिस अधिकारी अधिकृत नहीं है
Q. 8 - क्या एक ऐसे व्यक्ति को पुलिस अधिकारियों द्वारा अपनी अभिरक्षा में ले लेना विधि सम्मत होगा जो किसी मार्ग्य्या गली में गंदगी मेला कूड़ा करकट या कोई पत्थर फेंकता है या छोड़ देता है जिससे जनसाधारण को असुविधा या क्षोभ होता हो :
Answer. A
- A.डकैतों का गिरोह
- B.मवेशी चोरों का गिरोह
- C. सेंधमारो का गिरोह
- D. रेलवे माल डिब्बा चोरों का गिरोह
Q. 19 - निम्नलिखित में से किस संगठित गिरोह की विशेषताएं जिले के पुलिस के गैंग रजिस्टर में दर्ज नहीं की जानी चाहिए ?
Answer. C
- A. हां
- B. नही
- C.केवल जब न्यायालय द्वारा ऐसे निर्देश दिए जाएं
- D.केवल संज्ञेय अपराधों के मामले में
Q. 20 - क्या विवेचना अधिकारी उसके समक्ष दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 161 के अधीन परीक्षण के क्रम में किए गए कथनों को लेखबद्ध करने के लिए बाध्य है ?
Answer. B